समग्र समाचार सेवा
अमृतसर, 16 जुलाई: सिखों के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर को लगातार तीसरे दिन उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरी ईमेल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को भेजी गई, जिसमें लिखा गया है कि पाइपों में आरडीएक्स भरकर गोल्डन टेंपल को निशाना बनाया जाएगा।
तीसरी धमकी के बाद अलर्ट
तीसरी बार धमकी मिलते ही अमृतसर पुलिस और SGPC प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरे स्वर्ण मंदिर परिसर की सुरक्षा पहले से दोगुनी कर दी गई है। बीएसएफ, पुलिस कमांडो और डॉग स्क्वायड को तैनात कर दिया गया है। मंदिर के सभी प्रवेश मार्ग सील कर दिए गए हैं और हर आने-जाने वाले श्रद्धालु की सघन तलाशी ली जा रही है।
एसजीपीसी ने जताई साजिश की आशंका
SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्व सिर्फ स्वर्ण मंदिर ही नहीं, बल्कि सभी धर्मस्थलों को निशाना बनाने की बात कर रहे हैं। उनका मकसद लोगों में डर पैदा करना और धार्मिक एकता को तोड़ना है। प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और पुलिस को ऐसे लोगों को तुरंत पकड़कर कड़ी सजा देनी चाहिए
मुख्यमंत्री को पत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए सवाल
एसजीपीसी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 14 जुलाई से लगातार धमकी भरी ईमेल आ रही हैं। 15 जुलाई को दूसरी ईमेल केरल के सीएम और पूर्व चीफ जस्टिस की फर्जी आईडी से भेजी गई थी। आज तीसरी ईमेल ‘आसिफ कपूर’ नाम के ईमेल पते से आई, जिसे मुख्यमंत्री को भी भेजा गया।
धामी ने सवाल उठाया कि सांसदों और मुख्यमंत्रियों को ईमेल मिलने के बावजूद सरकार ने अब तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि गुरुओं के उपदेश कुछ लोगों को पसंद नहीं, इसलिए लंबे समय से दरबार साहिब को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 में श्री दरबार साहिब को बड़ा नुकसान हुआ था, अब फिर से आस्था के केंद्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.