समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 जुलाई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चीन से हो रही किशमिश की अवैध आयात को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस अवैध व्यापार से न केवल अंगूर उत्पादक किसानों को नुकसान हो रहा है, बल्कि देश के राजस्व को भी भारी घाटा झेलना पड़ रहा है।
किशमिश के गिरते दाम से किसान परेशान
अजित पवार ने अपने पत्र में बताया कि कर चोरी कर चीन से निम्न गुणवत्ता वाली किशमिश भारत लाई जा रही है। इसके चलते देश में उत्पादित किशमिश के दाम गिरकर 100 से 125 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। किसानों को इसके चलते भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। पवार ने कहा कि सरकार को तत्काल उपाय कर बाजार में दाम को स्थिर रखना चाहिए
केंद्रीय मंत्रियों को लिखा पत्र
उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर महाराष्ट्र समेत पूरे देश के अंगूर उत्पादक किसानों की समस्या पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने मांग की कि अवैध आयात को तुरंत रोका जाए और बंदरगाहों, हवाई अड्डों पर सख्त जांच तंत्र लागू किया जाए ताकि कर चोरी रोकी जा सके।
कड़ी कार्रवाई की जरूरत
अजित पवार ने कहा कि अवैध रूप से आयात की जा रही किशमिश की गुणवत्ता की जांच और कर वसूली की निगरानी को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि किसानों को नुकसान से बचाने के लिए मौसम के दौरान बाजार मूल्य को स्थिर रखा जाए।
द्राक्ष उत्पादक संघ ने उठाई थी आवाज
महाराष्ट्र राज्य द्राक्ष उत्पादक संघ, पुणे ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस समस्या को उनके सामने रखा था। किसानों ने मांग की थी कि केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कराया जाए। किसानों की मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अजित पवार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ठोस कदम उठाने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.