सावन में ललन सिंह की मटन पार्टी से उठा विवाद, विपक्ष ने घेरा

समग्र समाचार सेवा
पटना, 17 जुलाई: बिहार में सावन के पवित्र महीने के दौरान आयोजित केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी ने राजनीतिक हलकों में तूफान ला दिया है। आरजेडी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने इस आयोजन को धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए तीखी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें ललन सिंह मुस्कुराते हुए भोज की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।

आरजेडी ने इस घटना को हिंदू आस्था का अपमान करार देते हुए कहा कि जिन नेताओं ने पितृपक्ष में मछली खाने पर सवाल उठाए थे, वे अब खुद मटन भोज कर रहे हैं। पार्टी ने तंज कसते हुए पूछा, “क्या अब धर्म के ठेकेदारों की चुप्पी इस दोहरे मापदंड की गवाही नहीं देती?”

कार्यक्रम का आयोजन और वायरल बयान

यह विवादास्पद भोज बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में आयोजित हुआ था, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी रही। आयोजन के दौरान मंच से ललन सिंह ने कहा, “जो सावन मनाते हैं उनके लिए भी इंतजाम है और जो नहीं मनाते उनके लिए भी।” यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विपक्षी नेताओं को हमला करने का मौका मिल गया।

शाकाहारी विकल्प की बात से नहीं रुका विवाद

ललन सिंह और आयोजकों की ओर से दावा किया गया कि भोज में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन की व्यवस्था थी, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत न हो। लेकिन सार्वजनिक रूप से मटन भोज का प्रचार और उसकी राजनीतिक प्रस्तुति ने ही इस मामले को विवादित बना दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की राजनीति में धर्म और संस्कृति का भावनात्मक प्रभाव अत्यधिक होता है, ऐसे में सावधानी की उम्मीद की जाती है।

विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

राजद प्रवक्ताओं और कांग्रेस नेता बी. वी. श्रीनिवास ने इसे “धर्म के नाम पर दोहरापन” करार दिया। श्रीनिवास ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सावन में मोदी-नीतीश की मटन पार्टी! धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो।”

विपक्ष का आरोप है कि भाजपा-जदयू गठबंधन जब विपक्ष में होता है तो धर्म की दुहाई देता है, लेकिन सत्ता में आने पर वही मान्यताओं की अवहेलना करता है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य की सियासत पहले से ही जातीय गणना, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से घिरी हुई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.