मानसून सत्र 2025 से पहले विपक्ष का हमला तेज, AAP नेता संजय सिंह बोले- सरकार को सदन में देना होगा जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 जुलाई: लोकसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और उससे पहले ही विपक्ष की रणनीति आक्रामक दिखाई दे रही है। संसद की कार्रवाई को सुचारू बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, लेकिन विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वे सरकार को ‘सदन के भीतर जवाबदेह’ बनाने के लिए पूरी तैयारी में हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरेने वाले हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ट्रंप पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा इस समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत विरोधी बयानों का है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहे हैं और सरकार चुप बैठी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कथित सीजफायर पर भी उन्होंने सवाल उठाए और मांग की कि सरकार को सदन में आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उनके मुताबिक, अगर भारत की गरिमा से जुड़ा मामला अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठता है तो उसे संसद में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे संसद में बहस का विषय बताया।

स्कूल बंदी, बुलडोजर कार्रवाई और रोजगार का मुद्दा

संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत में बुलडोजर की कार्रवाई से गरीबों का रोजगार और मकान उजड़ गया है। यूपी और बिहार में सरकारी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया को उन्होंने शिक्षा विरोधी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 27,000 से अधिक स्कूलों को बंद करने की तैयारी चल रही है और यह गरीबों के भविष्य से खिलवाड़ है।

SIR को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

सबसे गंभीर आरोप उन्होंने SIR (सिस्टमेटिक इलेक्शन रिफॉर्म) को लेकर लगाए। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि अगर SIR को नहीं रोका गया तो बिहार चुनाव से पहले ही भाजपा की जीत सुनिश्चित हो जाएगी

उनका कहना है कि गरीब वोटरों से जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का प्रमाण मांगकर उन्हें चुनाव से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने इसे “ग़रीब विरोधी” और “लोकतंत्र विरोधी” कार्रवाई बताया।

AAP की विपक्षी एकता से दूरी पर सफाई

जब उनसे पूछा गया कि AAP विपक्षी दलों की बैठक में क्यों नहीं पहुंची, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के वक्त INDIA गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन हर राज्य में वह अपनी रणनीति के तहत चुनाव लड़ती रही है। संजय सिंह ने कहा कि सदन हो या सड़क, उनकी पार्टी ने हमेशा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब संसद में कोई विपक्षी दल सही मुद्दा उठाएगा तो AAP न केवल समर्थन देगी बल्कि खुद भी वही सवाल उठाएगी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.