मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल, RDX से भरा टैंकर से मुंबई से गोवा ले जा रहे दो पाकिस्तानी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। महाराष्ट्र की राजधानी में मुंबई पुलिस को आज रविवार को एक धमकी भरा कॉल आया और बताया गया कि दो पाकिस्तानी RDX से भरा टैंकर मुंबई से गोवा ले जा रहे हैं.

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि एक टैंकर में आरडीएक्स भरा हुआ है और दो पाकिस्तानी नागरिक इसे मुंबई से गोवा जा रहे हैं. फोन करने वाले ने खुद को पांडे बताया है.

मुंबई पुलिस ने कहा, धमकी भरे आए हुए कॉल की जांच की जारी है.

Comments are closed.