अब कम समय में भी तय कर सकेंगे दिल्ली से लखनऊ और वाराणसी का सफर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर।
देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर ट्रेन से सिर्फ ढाई घंटे में किया जा सकेगा। जी हां अगले कुछ सालों में दिलवालों की दिल्ली से लखनऊ की यात्रा मात्र ढाई घंटे में की जा सकेगी। दोनों शहरों के बीच की 500 किमी की दूरी ढाई घंटे में सिमटने जा रही है। इतना ही नहीं दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन यात्रा समय भी कम करेगी। इस ट्रैक का निर्माण तीन चरण में होगा। 2026 तक परियोजना पूरी हो जाएगी।

बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना है। इसका रूट यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे व गंगा एक्सप्रेस वे के साथ होगा। गौतमबुद्धनगर में हाई स्पीड ट्रेन के दो स्टेशन होंगे। पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-148 में तो दूसरा जेवर एयरपोर्ट पर।
सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि दिल्ली से वाराणसी की दूरी महज चार घंटे में पूरी हो जाएगी। दिल्ली में सराय काले खां से शुरू होने वाली हाई स्पीड ट्रेन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मात्र 21 मिनट में पहुंचा देगी। जबकि दिल्ली से आगरा पहुंचने में ट्रेन को 54 मिनट लगेंगे। लखनऊ तक ढाई घंटे और वाराणसी तक चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा। हर बीस मिनट में रूट पर हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली से आगरा की रूट 195 किमी का होगा, जबकि आगरा से लखनऊ 316 किमी, लखनऊ से प्रयागराज 185 किमी व प्रयागराज से वाराणसी 122 किमी होगा। रूट की कुल लंबाई 816 किमी होगी। पहले चरण में दिल्ली से आगरा, दूसरे में आगरा से लखनऊ व तीसरे में लखनऊ से वाराणसी तक काम होगा।

Comments are closed.