आप सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11नवंबर।
दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू हो चुके हैं. यहां सबसे ज्यादा प्रतिदिन के हिसाब से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां पिछले महीने दिल्ली में मात्र 8-9 हजार एक्टिव केस रह गए थें, वहीं अब इनकी संख्या 30 हजार के लगभग पहुंच चुकी है. ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
हाईकोर्ट ने राजधानी में बढ़ रहे कोरोना मामले पर आप सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या इस स्थिति से निपटने के लिए उनके पास कोई नीति या रणनीति है. हाईकोर्ट के जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र और केरल को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आप सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

कोर्ट ने दिल्ली के हालात पर कहा कि राजधानी में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 4000 से अधिक हो चुकी है. वहीं 10 नवंबर को 8,593 नए मामले राजधानी में सामने आए हैं. वहीं सीरो सर्वे के मुताबिक राजधानी में हर चार में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में मतलब कोई घर नहीं बचा जहां लोग संक्रमित न हुए हों।

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा नियमों में कई तरह की ढील दी जा चुकी है. ऐसे में लोगों का आना-जाना व कहीं एकत्र होना भी राजधानी में बढ़ चुका है. ऐसे में कोर्ट ने कहा दिल्ली सरकार ऐसे समय में नियमों में ढील दे रही है जब अन्य राज्य अपने यहां दोबारा पाबंदियां लगा रहे हैं. कोर्ट ने कोरोना मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि राजधानी में संक्रमण इतना बढ़ चुका है कि यह नियंत्रण से बाहर हो गया है. ऐसे में सरकार के पास कोई रणनीति है भी या नहीं है।

Comments are closed.