समग्र समाचार सेवा
पटना, 23नवंबर।
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नवगठित बिहार विधान सभा का पहला सत्र भी सोमवार (23 नवंबर) से शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय जनता दल अभी भी हार को स्वीकार नहीं किया है। राजद को अब भी सरकार बनाने की उम्मीद है. लालू यादव की पार्टी RJD ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है. इसके साथ-साथ राजद का यह भी दावा है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और गिर जाएगी।
आरजेडी नेता अमरनाथ गामी ने कहा है कि नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आना चाहिए और केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. साथ ही गामी ने कहा है कि बिहार में ज्यादा दिन तक एनडीए सरकार चलने वाली नहीं है।
गामी ने कहा, ‘धांधली के बावजूद भी जो जनादेश मिला है वह बहुत कम है. ज्यादा दिन सरकार चलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार को केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.’ मालूम हो कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. NDA में JDU के अलावा जीतनराम मांझी की ‘हम’ और मुकेश साहनी की VIP भी शामिल है।
बता दें कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा नें NDA 126 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन है. इसमें BJP-74, JDU-43, हम-VIP 4-4 और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं, महागठबंधन 110 सीटें जीतने में सफल हुआ है. इसमें RJD-75, कांग्रेस-19, वामदल-16 सीटें जीतने में सफल रहे हैं।
Comments are closed.