नई दिल्ली: राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की बुरी तरह से किरकिरी हुई है। एक अनुभवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपना सिर हिलाते हुए कहा, “हम से न हो पाएगा।” ये कांग्रेसी नेता 2019 के लिए पार्टी की रणनीति टीम का हिस्सा हैं। एक लाइन में कहें तो उन्होंने चुनाव में कांग्रेस की हालत को बयां कर दिया।
हकीकत ये थी कि इस चुनाव में कांग्रेस सीधे शामिल नहीं होना चाहती थी। कांग्रेस ने पहले ये साफ कर दिया था कि वो राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करना चाहती थी। बल्कि वो विपक्षी दलों के उम्मीदवार को समर्थन देने के मूड में थी। लेकिन बाद में कांग्रेस ने अपना खुद का उम्मीदवार खड़ा कर दिया। नतीजा उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि उनके सहयोगी दल और विपक्षी पार्टियों ने ही उन्हें धोखा दे दिया।
Comments are closed.