एकनाथ खडसे ने दिया इस्तीफा, एनसीपी में शामिल होने के आसार

समग्र समाचार सेवा
मुंबई,21 अक्टूबर।
महाराष्ट्र में भाजपा को तगड़ा झटका लग सकता है क्योकिं बीजेपी का दामन छोड़ चुके एकनाथ खडसे एनसीपी का दामन थाम सकते हैं। जी हां बताया जा रहा है कि आज शाम खडसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान कर सकते हैं। कई महीनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ खडसे पार्टी छोड़ सकते हैं। बता दें कि रविवार एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इन दावों को गलत बताया था और कहा था कि वो ऐसा नहीं करेंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को साल 2016 में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। एकनाथ खडसे समेत रोहिणी खडसे खेवलकर समेत उनके कई समर्थक कई नेता भी बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है।

इस बाबत महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री जयंत पाटील ने कहा, ‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने पूरा एक दशक से ज्यादा बीजेपी में काम किया। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ काम किया, अब वह बीजेपी छोड़ रहे हैं और एनसीपी में शामिल होंगे। उनको पार्टी में क्या भूमिका दी जाएगी वो बाद में सोचेंगे, पहले वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं इसलिए हमें खुशी है।’जयंत पाटील ने आगे बताया, ‘एकनाथ खडसे के साथ कई और लोग शमिल होने की इच्छा जता रहे है, लेकिन धीरे-धीरे इस पर निर्णय होगा। अभी तक हमने खडसे से ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन उनके समर्थक धीरे धीरे पार्टी में शामिल होंगे।

Comments are closed.