केंद्र सरकार से बातचीत को राजी हुए पंजाब के किसान, दिल्ली में होगी बैठक

चंडीगढ़,13 अक्टूबर।
पंजाब के सभी किसान संगठनों द्वारा आज चंडीगढ़ में बैठक की गई। बैठक के बाद किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि कल संगठनों के प्रतिनिधि केंद्र से बातचीत करने के लिए दिल्ली जाएंगे। केंद्र के न्यौते के संदर्भ में सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्रीय सचिव से बात करने के लिए हमने अपना केस तैयार कर लिया है और कल उनके सामने अपनी बात रखी जाएगी। राजेवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बात ग्रुप ऑफ मिनिस्टर के साथ ही की जाएगी। यह भी कल उन्हें बता दिया जाएगा। पंजाब में चल रहे रेल रोको आंदोलन को फिलहाल यूं ही चलता रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी 15 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र 14 अक्तूबर को किसानों को वार्ता का न्यौता दिया था।

वहीं आज अमृतसर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा कृषि बिलों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि बिल संबंधी केंद्र सरकार किसानों के साथ सीधी वार्ता के लिए तैयार है। हरदीप पुरी ने कहा कि झूठ बोला गया कि एमएसपी ख़त्म हो जाएगी, मंडियां बंद हो जाएँगी, किसानों की ज़मीन उद्योगपति हड़प लेंगे।

Comments are closed.