अलीगढ़, 13 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना देहलीगेट क्षेत्र स्थिति खटीकान मोहल्ले की एक खिलौने की फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है। यहां प्लास्टिक के खिलौने बनाए जाते थे। हादसे में फैक्ट्री मालिक सहित चार की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री की छत तक गिर गई। फैक्ट्री में काम करने वाले बता रहे हैं कि धमाका कंप्रेशर फटने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी है। धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
बता दें कि आज अलीगढ़ जिले के थाना देहलीगेट क्षेत्र के रिहायशी इलाके में खिनौने बनाने की फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ कंप्रेशर में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत भी उड़ गई। आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचा है। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर राहत बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक टॉय फैक्ट्री में तेज धमाका अलीगढ़ जिले के थाना देहलीगेट क्षेत्र स्थिति खटीकान मोहल्ले में स्थित सुरेंद्र सिंह के घर में करीब सवा चार बजे हुई।
Comments are closed.