चांदी 610 रुपये और सोना 210 रुपये हुआ महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई तेजी के बल पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये चमक कर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 31570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 610 रुपये की उछाल लेकर 40910 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है. सोना हाजिर करीब आधी फीसदी की बढ़त लेकर 1257.16 डॉलर प्रति औंस पर रहा है. इसी तरह से अमेरिका का अगस्त सोना वायदा 0.66 प्रतिशत चढ़कर 1259.90 डॉलर प्रति पर रहा. इस दौरान चांदी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 16.02 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.

Comments are closed.