समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 24नवंबर।
चुनाव में जीत के बाद अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों का ऐलान कर दिया. बाइडेन ने एंटनी ब्लिंकेन को अमेरिका का विदेश मंत्री नामित किया है. 58 साल के एंटनी ब्लिंकेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के दौरान उप विदेश मंत्री और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं. वहीं, बाइडेन ने जेक सुलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है. सुलिवन ने नियुक्ति के बाद कहा कि बतौर NSA वो हर वह काम करेंगे जिससे उनका देश सुरक्षित रहे।
इसके अलावा जो बाइडेन ने अलेजांद्रो मेयरकास को अमेरिका के आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. अलेजांद्रो मेयरकास को होमलैंड सिक्युरिटी (गृह मंत्री) का प्रमुख बनाया गया है. वहीं, लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत और अरविल हैन्स को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया जाएगा.
बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी को जलवायु के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत के पद के लिए नामित करने की घोषणा भी की है. केरी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में इस पद पर बैठने वाले पहले अधिकारी होंगे. बता दें कि चुनाव के बाद बाइडन ने वादा किया था कि उनका मंत्रिमंडल अमेरिका की तरह दिखेगा और देश के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में सबसे अलग होगा.
बाइडन के राष्ट्रपति बनने के साथ उपराष्ट्रपति के पद तक पहली बार भारतीय मूल की कोई महिला पहुंची है. भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालेंगी.
Comments are closed.