समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर।
दिल्ली सरकार ने हाल में भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित तेलंगाना सरकार को राहत कार्यों के लिये 15 करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि बाढ़ से हैदराबाद में भयावह हालात हो गये हैं। संकट की इस घड़ी में दिल्ली के लोग हैदराबाद के भाईयों और बहनों के साथ खड़े हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बाढ़ राहत कार्यों में मदद के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये का सहयोग देगी।
Comments are closed.