पीएम मोदी के हमशक्‍ल अभिनंदन कर रहे है CM बनने की तैयारी

समग्र समाचार सेवा
पटना,15 अक्टूबर।
पीएम मोदी के हमशक्‍ल अभिनंदन भी बिहार के चुनावी मैदान में हैं और वह गोपालगंज जिले की हथुआ सीट से उम्‍मीदवार हैं। खास बात यह है कि इस बार उन्‍होंने विधायकी के साथ-साथ सीएम पद के लिए भी ताल ठोंक दी है। अभिनंदन कहते हैं कि विधायक बनने के बाद वह सीएम भी बन सकते हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनंदन ने पिछले लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मूल रूप से वह यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका ससुराल गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सवनाहा गांव में है, जहां ससुराल में उन्हें नववरसा की जमीन मिली हुई है। यही रहते है।

पीएम मोदी जैसी शक्‍ल सूरत वाले अभिनंदन ने अब हथुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है। वह कहते हैं कि उनकी लड़ाई विकास की लड़ाई है। चुनाव जीतने के बाद वह पटना जाएंगे और सीएम बनने की कोशिश करेंगे। अभिनंदन कहते हैं कि उन्‍हें सीएम बनने का मौका मिला तो बिहार का खूब विकास करेंगे। साथ ही जनता के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेंगे। अमीरी और गरीबी के फासले को दूर करेंगे।

Comments are closed.