नई दिल्ली: महागठबंधन का हिस्सा बनने से ‘आप’ का इनकार करने पर कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई। दिल्ली की आप पार्टी पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी में अहंकार आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि 2013 में यदि उसने समर्थन नहीं दिया होता तो यह पार्टी ‘इतिहास’ बन गई होती।
कांग्रेस पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर कहा, ‘आप कहती है कि राजनीति अहंकार से नहीं चलती। फिर भी अरविंद केजरीवाल को इस बात का दुख है कि उन्हें राहुल गांधी ने फोन नहीं किया। अगर यही देखा जाए तो 2013 में भाजपा दिल्ली में सरकार बना ली होती और आप इतिहास बन गई होती।’
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के राज्यसभा में तीन सदस्य हैं और उसने विपक्ष के उम्मीदवार एवं कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद के पक्ष में वोट नहीं किया न ही हममे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समर्थन मांगा।
माकन ने कहा कि आप पार्टी को समर्थन देना का अनुभव ‘कड़वा’ रहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार बनाने के ठीक बाद आप ने झूठ फैलाना शुरू किया। हमारे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और लोकसभा चुनावों में भाजपा की मदद की।
दरअसल गुरुवार को हुए राज्य सभा के उपसभापति के चुनाव में आप के सभी सांसद वोट डालने के वक्त संसद में नही थे। एक सोची-समझी रणनीति के तहत आप पार्टी ने संसद में मतदान से पहले ही वॉक-आउट करना सही समझा।
Comments are closed.