लगातार तीसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानें आज का रेट

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर।
दिवाली से पहले सोना-चांदी सस्ते होने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी 15 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 50603 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 157 रुये की गिरावट आई है। चांदी आज 60573 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 631 रुपये की गिरावट के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी भी 1,681 रुपये गिरकर 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन बंद भाव 63,839 रुपये था। वहीं मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट आई थी। आईबीजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 7 अगस्त 2020 को सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56254 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था और चांदी ने भी इसी दिन 76008 रुपए प्रति किलो का भाव छुआ था। तब से अबतक सोना 5651 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15435 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

Comments are closed.