शस्त्र पूजा’ के बाद चीन को राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी- सीमा पर चाहते हैं शांति लेकिन एक इंच भी जमीन नहीं करने देंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 अक्टूबर।

विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम के नाथूला में चीन सीमा के निकट शस्त्र पूजा की। रक्षा मंत्री ने इस दौरान सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, ‘भारत चाहता है कि सीमा पर (भारत-चीन ) तनाव समाप्त हो और शांति को संरक्षित रखा जाए। इसके अलावा, मुझे विश्वास है कि हमारी सेना किसी को भी हमारी जमीन का एक इंच भी हिस्सा कब्जा नहीं करने देगी।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दार्जिलिंग और सिक्किम के दौरे पर हैं। इससे पहेल दार्जिलिंग के सुकमा वार मेमोरियल में उन्होंने शस्त्र पूजा की. इस दौरान थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे। विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा है। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा, भारतीय सेना के जवानों से भेंट करके उन्हें हमेशा बेहद खुशी होती है। उनका मनोबल बहुत ऊंचा रहा है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सुकना कॉर्प का दौरा किया. सुकना कॉर्प पर चीन और भूटान से लगती सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. सिंह और जनरल नरवने शनिवार देर रात सुकना सैन्य शिविर पहुंचे। दोनों दार्जिलिंग और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख आगे के क्षेत्रों (फॉरवर्ड एरिया) का दौरा करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगें।

Comments are closed.