हरोली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समग्र समाचार सेवा

समग्र समाचार सेवा

ऊना,4नवंबर।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 71.16 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। इसके उपरान्त ऊना जिला के टाहलीवाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी के खतरनाक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, जो उनकी सत्ता के लालच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लगभग 2.50 लाख हिमाचलियों को प्रदेश वापिस लाया गया, परन्तु कांग्रेस नेता इसे भी मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे हैं और सरकार पर प्रदेश में कोरोना फैलाने का दोष लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सराहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति और ख्याली पुलाव बनाने में विश्वास रखती है लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार सपनों को साकार करने में विश्वास रखती है। जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में तीन बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है और प्रदेश सरकार इनमें से एक ड्रग पार्क राज्य के लिए स्वीकृत करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरोली क्षेत्र में इस पार्क को स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे इस पार्क में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश सुनिश्चित होने के अलावा क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार द्वारा की गई इस ऐतिहासिक पहल का भी विरोध कर रहे हैं। विपक्ष को इस बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने के बजाए इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए और इसमें प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वां नदी के तटीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा और ऊना में गैरकानूनी खनन की निगरानी के लिए माइनिंग चेक पोस्ट स्थापित की जाएगी। इससे पूर्व, दुलेहड़ आगमन पर मुख्यमंत्री का क्षेत्र के स्थानीय नेताओं व लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, उपाध्यक्ष हिमुडा प्रवीण शर्मा, विधायक राजेश ठाकुर, एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर बग्गा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर भी इस अवसर पर अन्य सहित उपस्थित थे।

Comments are closed.