अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाए पंजाब सरकार : पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला

समग्र समाचार सेवा
अमृतसर, 23 अक्टूबर।
होशियारपुर के टांडा के एक गांव में पांच छह वर्षीय बच्ची को जिंदा जलाने की बेहद दुखद घटना पंजाब में घटित हुई है। लडक़ी के गायब होने के बाद मां-बाप उसे ढूंढते रहे। गांववालों ने भी लडक़ी को ढूंढने में सहयोग दिया, पर संध्या के समय एक हवेली में लडक़ी की अधजली लाश बरामद हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि लडक़ी को जिंदा जलाया गया और प्रयास यह किया गया कि अपराधी पीडि़ता की पहचान छिपा दी । ये बात पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे अपराधों पर नकेल डाले। सरकार ध्यान दे कि किसी राजनीतिक दबाव या प्रभाव में इस अपराधी को न छोड़ा जाए। ऐसा दंड दिया जाए जो दूसरों के लिए सबक हो। आशंका यह भी जताई जा रही है कि जलाने से पहले लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया गया। जो भी सच्चाई है यह क्रूर अपराध है और बिना देर किए सरकार, डीजीपी और होशियारपुर पुलिस इस अपराध और अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे।

Comments are closed.