अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसें कमजोर हुआ रुपया 68.80 पहुंचा

मुंबई, महाराष्ट्र: आरबीआई की सोमवार से शुरू होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले अंतर बैंकिय विदेशी मुद्रा में रुपया 68.80 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर हो गया।व्यापारियों का कहना है कि डॉलर कुछ और अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है और आयातों में अमेरिकी डॉलर की ज्यादा मांग घरेलू स्तर पर रुपया को कमजोर कर रही है। वैश्विक निवेशकों की नजर यूएस फेडरल रिजर्व मीटिंग पर भी है जिसके बाद ही ब्याज दरें तय की जाएगीं।बड़ी ही उटा-पटक के बाद शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 68.65 पर बंद हुआ।इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 37,496.80 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी भी रिकार्ड 11,309.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है।(सौजन्य से PTI)

 

Comments are closed.