आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडन, पहुंचे वाशिंगटन डीसी

Biden, who arrived in Washington, will take the oath of office today

समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 20 जनवरी।

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले एकता के संदेश के साथ वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। वह आज देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने डेलावेयर से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होने से पहले कहा कि आपका अगला राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ होने पर मुझे गर्व है. मैं हमेशा डेलावेयर का गौरवान्वित पुत्र रहूंगा।

बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे. वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं।

बाइडन (78) ने कहा कि मेरा परिवार और मैं वाशिंगटन के लिए रवाना हो रहे हैं. हमलोग उस सौम्य महिला से भी मिलेंगे जो देश की उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी।

कमला हैरिस (56) देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी. वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर होंगी.

अपने संक्षिप्त भाषण में बाइडन थोड़े भावुक भी हुए. उन्होंने कहा, ‘‘यह भावुक क्षण है. वाशिंगटन की यात्रा यहां से शुरू होती है.’’

बाइडन ने कहा कि 12 साल पहले बराक ओबामा (अश्वेत) ने उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरा अभिवादन किया था और अब मैं बतौर राष्ट्रपति दक्षिण एशिया मूल की अश्वेत महिला (कमला हैरिस) का उपराष्ट्रपति के तौर पर अभिवादन करूंगा।

Comments are closed.