उन्नाव हत्याकांड पर अखिलेश ने झाड़ा पल्ला

 समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 11 फरवरी। समाजवादी पार्टी के शासन में मंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर उन्नाव में दलित लड़की की हत्या करने के लगे आरोप और खेत से लाश मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से घेरे जाने के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि मंत्री के बेटे का सपा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि फतेहबहादुर सिंह की चार साल पहले मौत हो चुकी है और उनका बेटा सपा का सदस्य नहीं है।

आरोपी से समाजवादी पार्टी का कोई नाता नहीं

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जिस पर आरोप है, उससे समाजवादी पार्टी का कोई नाता नहीं है। पुलिस प्रशास कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। जो समाजवादी पार्टी में थे, वह चार साल पहले मर चुके हैं। उनके बेटे पर आरोप है, वह पार्टी के संगठन में, किसी पद पर, सदस्य नहीं हैं।”

बसपा-भाजपा ने की सपा की घेराबंदी

उन्नाव में दलित समुदाय की युवती के कथित अपहरण और हत्या के मामले में सपा नेता का नाम आने के बाद बसपा और भाजपा ने सपा के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। एक तरफ बसपा अध्यक्ष मायावती ने इस मामले में सरकार से तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ये मुद्दा उठाते हुए भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं  छोड़ी जाएगी।

क्या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ”उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।”

 

Comments are closed.