नई दिल्ली, 20 जून: एयर इंडिया ने शुक्रवार को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों के चलते 8 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें 4 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शामिल हैं। कंपनी ने यह फैसला विमानों की तकनीकी जांच और फ्लाइट क्रू की समय-सीमा से जुड़ी सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
रद्द की गई घरेलू उड़ानों में पुणे से दिल्ली (AI874), अहमदाबाद से दिल्ली (AI456), हैदराबाद से मुंबई (AI2872) और चेन्नई से मुंबई (AI571) की सेवाएं शामिल हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दुबई से चेन्नई (AI906), दिल्ली से मेलबर्न (AI308), मेलबर्न से दिल्ली (AI309) और दुबई से हैदराबाद (AI2204) की उड़ानें रद्द की गईं।
इससे पहले बुधवार को भी एयर इंडिया ने तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द की थीं, जिनमें से दो उड़ानों के यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे। टोरंटो से दिल्ली की उड़ान AI188 को लंबी मेंटेनेंस प्रक्रिया और क्रू की ड्यूटी सीमा के कारण रद्द किया गया, जबकि AI996 (दुबई–दिल्ली) को तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर यात्रियों को विमान से वापस उतारना पड़ा। AI2145 (दिल्ली–बाली) फ्लाइट को ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी के चलते उड़ान के बीच से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।
अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में कटौती
12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे, जिसमें 270 यात्रियों की मौत हो गई थी, के बाद एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की साप्ताहिक आवृत्ति में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की साप्ताहिक आवृत्ति घटाई जाएगी और तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी।
दिल्ली–नैरोबी, अमृतसर–लंदन गैटविक और गोवा (मोपा)–लंदन गैटविक मार्गों पर फिलहाल उड़ानें बंद रहेंगी। उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की कई उड़ानों को सीमित किया गया है, जिनमें दिल्ली–टोरंटो, वैंकूवर, पेरिस, मिलान, सिडनी, टोक्यो और सियोल जैसी प्रमुख रूट्स शामिल हैं।
सुरक्षा जांच के चलते बदलाव
एयर इंडिया ने बताया कि यह कदम बोइंग 787 और अब बोइंग 777 विमान बेड़े की अतिरिक्त सुरक्षा जांच के तहत उठाया गया है। साथ ही, मिडिल ईस्ट के एयरस्पेस में अस्थायी बंदी के चलते उड़ानों की अवधि बढ़ रही है, जिससे समय-सारणी में बदलाव अनिवार्य हो गया है।
एयरलाइन के अनुसार, पिछले 8 दिनों में विभिन्न कारणों से 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा जांच, तकनीकी कारण और एयरस्पेस संबंधी बाधाएं शामिल हैं। यात्रियों को उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की स्थिति में समय पर सूचित किए जाने और वैकल्पिक विकल्प देने का आश्वासन भी दिया गया है।
Comments are closed.