क्वाड की बैठक से भारत का चीन पर निशाना, बोले जयशंकर- भारत में बनेगी वैक्सीन की एक अरब डोज

समग्र समाचार सेवा

मेलबर्न, 11 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान क्वाड नेशंस ने इंडो पैसिफिक में पारदर्शी तरीके के समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। क्वाड नेशंस के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापान के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की। जिसमें इंडो पैसिफिक में उत्पन्न कई समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई है। इसके साथ ही क्वाड की बैठक में चीन को साफ और सीधा संदेश भेजा गया है।

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने की वकालत की

क्वाड की बैठक में बोलते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने की वकालत की है और कहा कि, पिछले साल फरवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की आखिरी बातचीत के बाद से, “भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वैश्विक परिदृश्य और जटिल हो गया है।” भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि, “अग्रणी लोकतंत्रों के रूप में हम एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को ‘जबरदस्ती’ से मुक्त रखने के अपने साझा दृष्टिकोण का पालन करते हैं”।

इशारों-इशारों में चीन पर निशाना

भारतीय विदेश मंत्री ने इशारों में चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”क्षेत्रीय अखंडता संप्रभुता, कानून का शासन, पारदर्शिता, अंतरराष्ट्रीय समुद्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण समाधान के सम्मान के आधार पर वैश्विक व्यवस्था होनी चाहिए”। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि, ‘चूंकी वैश्विक महामारी कोविड हमें अभी भी प्रभावित कर रही है, लिहाजा हमने वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, क्वाड वैक्सीन पहल और हमारे सामूहिक वैक्सीन वितरण की दिशा में सामूहिक प्रयास किए हैं। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए इंडो-पैसिफिक के देशों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण हैं।”

भारत में एक अरब वैक्सीन निर्माण

आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को मेलबर्न में चौथी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी कर रहा है और शीर्ष राजनयिक अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, कोरोनावायरस महामारी और स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में बैठक कर रहे हैं।” वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा कि, ”क्वाड देशों की साझेदारी, पारदर्शिता और प्रैक्टिकल कॉपरेशन की दिशा में काम कर रही है, ताकि कोविड 19 की वजह से उपजी चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान किया जा सके। ऑस्ट्रेलियन विदेश मंत्री ने कहा कि, हम भारत में एक अरब वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए भारत की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

चीन पर अमेरिका ने जताई चिंता

वहीं, क्वाड की बैठक में अमेरिका ने चीन की नीतियों पर गहरी चिंता जताई है। चीन की बढ़ती आक्रामकता पर चिंता जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि, क्वाड ग्रुपिंग को एक साथ काम करने और लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए एक साथ काम करने की आजादी है। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने ये टिप्पणी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में की है।

क्वाड एक साथ कर रहा काम

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि, ‘मेरे लिए जो सबसे खास बात है, वो ये कि हम एक साथ काम कर रहे हैं और हमारे मुद्दे हम देशों को एक साथ ला रहे हैं और हमारा ग्रुप किसी भी देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि हमारा मकसद साफ है, कि इंडो-पैसिफिक में एक स्वतंत्र वातावरण का निर्माण किया जा सके।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हमारा मकसद एक साथ काम करते हुए सभी देशों को फायदा पहुंचाने की है।’

 

Comments are closed.