छतरपुर पत्थरबाजी: सीएम के निर्देश पर पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी का घर बुलडोज़र से ध्वस्त, कई गिरफ्तार
समग्र समाचार सेवा
छतरपुर, 23 अगस्त। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आकर कई आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली से महल तिराहे तक नंगे पैर जुलूस में चलाया गया, जिसमें आरोपी “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” बोलते नजर आए।
गिरफ्तारियां और पुलिस की कार्रवाई
इस घटना में अब तक 25 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार हैं। सीएम के निर्देश के बाद 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पत्थरबाजों की तंग गलियों में खोजबीन के लिए बाईकर्स टीम गठित की है, जो अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।
छतरपुर के पत्थरबाज बोले, अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
– पुलिस ने कोतवाली से महल तिराहा तक निकाला जुलूस
– अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बनाई बाईकर्स की टीम, तंग गलियों से कर रहे गिरफ्तार @ABPNews @abplive @drbrajeshrajput pic.twitter.com/KICiJP8lUK— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 23, 2024
बुलडोजर एक्शन
गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी और कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान घर पर बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही घर में खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन लग्जरी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई।
घटना का पूरा विवरण
तीन दिन पहले छतरपुर थाने पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर हुए पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे। इस पथराव के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं, और सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं, और टीआई अरविंद कुंजर की हालत अब भी गंभीर है।
Comments are closed.