समग्र समाचार सेवा
पटना, 19अक्टूबर।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का नया कारनामा देखने को मिला। जी हां इस बार तेज प्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र के खेत में ट्रैक्टर चलाते तथा सत्तु खाते देखे गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव एक खेत में ट्रैक्टर चलाने लगे, फिर एक किसान के घर जा पहुंचे और वहां जाकर सत्तू भी खाया।
तेज प्रताप यादव ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अहिलवार पंचायत में सत्तु खाते तस्वीर ट्वीट किया और लिखा कि पटना हो या हसनपुर, वे सत्तु तो खाते ही रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें वे हसनपुर में ट्रैक्टर चलाते देखे जा रहे हैं।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव बड़गांव पंचायत में एक खेत में ट्रैक्टर चला रहे चालक पर उनकी नजर पड़ी। इसके बाद वे खेत में पहुंच गए और ट्रैक्टर मांग कर चलाने लगे। देखते-देखते उन्होंने करीब पांच कठ्ठा खेत की जुताई कर दी। फिर, ट्रैक्टर से उतर कर पास के एक मचान पर बैठ गए।
इसके बाद तेज प्रताप ने खुद को किसान बताते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं को समझते हैं। क्षेत्र के खेतों में जलजमाव की समस्या है। यहां उनकी प्राथमिकता नहर योजना को जमीन पर उतारने की होगी। उन्होंने चौर से जल निकासी की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया।
Comments are closed.