कांग्रेस ने पीडीपी के साथ किसी गठबंधन या जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की संभावनाओं को नकार दिया है। कांग्रेस राज्य में नए सिरे से विधानसभा चुनाव चाहती है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के दिल्ली में मौजूद होने और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगने लगे कि पीडीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाश रही है। जबकि कांग्रेस पहले ही पीडीपी के साथ किसी समझौते से इंकार कर चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा भाजपा अभी भी वहां रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाना चाहती है। जबकि कांग्रेस की मांग है कि अभी तीन साल शेष हैं ऐसे में नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराने चाहिए।
Comments are closed.