जीत के बाद बोले राष्ट्रपति जो बाइडन- अमेरिकियों को एकजुट करने का लेता हूं संकल्प

समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन,8नवंबर।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित उप-राष्ट्रपति-चुनाव कमला हैरिस ने आज व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के बाद डेलावेयर में विलिंगटन से अपना भाषण दिया। इस दौरान दोनों ने अमेरिकी लोगों की एकता पर जोर दिया। बाइडन ने लोगों से इस बड़ी जीत के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद अपने विजयी भाषण में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहै हैं। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह अमेरिकी जनता द्वारा उन पर और उनकी साथ और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर जताए गए भरोसे को लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

अमेरिका का प्रमुख न्यूज संस्थानों द्वारा जो बाइन को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित किए जाने के बाद वह आज पहली बार जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका जनता द्वारा मुझ पर और कमला हैरिस पर जताए गए विश्वास को लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए जनता का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि कई मुश्किलों का सामना करते हुए भारी संख्या में अमेरिकी जनता ने वोटिंग की। उन्होंने कहा कि इससे एक बार यह बात साबित हो गई कि लोकतंत्र, अमेरिका के दिल की गहराई में बसता है। बाइडन ने कहा कि चुनावी अभियान खत्म होने के साथ ही ये समय क्रोध और कठोर बयानबाजी को पीछे ढोड़कर एक देश के तौर पर एक साथ आने का है। यह अमेरिका को एकजुट करने का समय है।

बाइडन ने कहा कि आप सभी के लिए जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट दिया, मैं आज रात उनकी निराशा को समझता हूं। अब एक दूसरे को मौका देते हैं। यह कठोर बयानबाजी को दूर करने, तनाव कम करने, एक-दूसरे को देखने, फिर से एक-दूसरे को सुनने का समय है।

Comments are closed.