ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे सचिन पायलट, दो दिन करेंगे सभा

समग्र समाचार सेवा
भोपाल,25अक्टूबर।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ चंबल और ग्वालियर संभाग में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए उनके पुराने मित्र सचिन पायलट को मैदान में उतार रही है. वह 27 और 28 नवंबर को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभायें लेंगे।

जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट मध्य प्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के तहत 27 और 28 अक्टूबर को शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेस पक्ष के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए कांग्रेस की बैठकें लेंगे।

कांग्रेस के द्वारा जारी विवरण के अनुसार पायलट अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे ग्वालियर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा के नरवर में कार्यकर्ता बैठक लेंगे. वे दोपहर 12.45 बजे शिवपुरी के ही सतनबाड़ा में कार्यकर्ता बैठक लेंगे।

पायलट दोपहर 2.35 बजे जौरा, अपरान्ह 4 बजे सुमावली जिला मुरैना मुरैना में कार्यकर्ता बैठक लेंगे. वे सायं 5.30 बजे ग्वालियर पहुचेंगे और वहां पर सायं 7 बजे ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकतार्ओं की बैठकें लेंगे. उनका रात्रि विश्राम ग्वालियर में रहेगा.

पायलट 28 अक्टूबर को हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.15 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे मुरैना विधानसभा क्षेत्र के नूराबाद में दोपहर 12.50 बजे दिमनी विधानसभा की मनबसई में कार्यकर्ता बैठक लेंगे. दोपहर 2.20 बजे भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा के गोरमी में और अपरान्ह 3.45 बजे गोहद में कांग्रेस प्रत्शायी के पक्ष में मतदान कराने के लिए कार्यकर्ता बैठक लेंगे।

कांग्रेस के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पायलट सायं 4.50 बजे गोहद से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 5.10 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां पर सायं 6 बजे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

Comments are closed.