समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,22 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को टीम इंडिया की तरफ फियरलेस और चुनौतियों का सामना करने की सीख लेनी चाहिए।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है। आज से आपके करियर के साथ तेजपुर यूनिवर्सिटी का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है। आज जितना खुश आप हैं उतना ही खुश मैं भी हूं।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि हर चुनौती से निपटने का हमारे देश के युवा का मिजाज अलग तरीके का है। इसका एक ताजा उदाहरण हमने अभी क्रिकेट की दुनिया में देखा है। आपने में से बहुत लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर को फॉलो किया होगा। इस टूर में क्या-क्या चुनौतियां हमारी टीम के सामने नहीं आई।
पीएम मोदी ने छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का जिक्र किया और कहा कि हमारी इतनी बुरी हार हुई लेकिन उतनी ही तेजी से हम उभरे भी और अगले मैच में जीत हासिल की। चोट लगने के बावजूद हमारे खिलाड़ी मैच बचाने के लिए मैदान में डटे रहे।’
उन्होंने कहा कि चैलेंजिंग कंडीशंस इसमें निराश होने के बजाय हमारे युवा खिलाड़ियों ने चैलेंज का सामना किया। नए समाधान तलाशे कुछ खिलाड़ियों में अनुभव जरूर कम था लेकिन हौसला उतना ही बुलंद था। उनको जैसे ही मौका मिला उन्होंने इतिहास बना दिया।’
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत को जीवन का पाठ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा,’एक बेहतर टीम को अपने टैलंट और अपने टेंपरामेंट में वो ताकत थी जिससे उन्होंने इतने अनुभवी खिलाड़ियों को इतने पुराने खिलाड़ियों की टीम को पराजित कर दिया। क्रिकेट के मैदान पर हमारे खिलाड़ियों की ये परफॉर्मेंस सिर्फ स्पोर्ट्स के लिहाज से ही इंपॉर्टेंस नहीं है एक बहुत बड़ा लाइफ लेसन भी है।’
Comments are closed.