त्योहारी सीजन में 20 अक्‍टूबर से दौड़ेगी 196 जोड़ी विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली, 13अक्टूबर।
त्‍योहारी मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसके लिए जोनल रेलवे के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, ये ट्रेनें एक सीमित समय के लिए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है।

Comments are closed.