समग्र समाचार सेवा
पटियाला,25अक्टूबर।
यहां नगर निगम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यक्रम के बाद वहां दो गुटों में भिड़ंत हो गई। हाथापाई के बाद मौके पर फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए हैं। घटना नगर निगम ऑफिस के नजदीक एनआइएस चौक पर हुई। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद हथियारों से लैस होकर पहुंचे गुट ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से जख्मी युवकों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
गोली लगने से घायल युवकों की पहचान चरणजीत सिंह निवासी नजदीक सीआईए स्टाफ पटियाला व रेहान निवासी रिशी कालोनी के रूप में रूप में हुई है। दोनों की उम्र 22 से लेकर 24 साल के बीच है। रेहान के पीठ पर एक गोली लगी है, जबकि चरणजीत सिंह को दो गोलियां लगी हैं। झगड़ा हरविंदर जौई व एसके खरौड़ ग्रुप के बीच बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे चौकी न्यू अफसर कालोनी इंचार्ज गुरपिंदर सिंह ने कहा कि जख्मियों के बयान लेकर कार्रवाई की जा रही है। जौई से हाथापाई होते ही चली गोलियां घटना के अनुसार कै. अमरिंदर नगर निगम आफिस में रैली को संबोधन करने के लिए पहुंचे थे। करीब तीन बजे वह रैली खत्म करते ही निगम से निकल गए तो रैली में शामिल युवक भी लौटने लगे। इस दौरान कुछ युवकों ने हरविंदर सिंह जौई को मोटरसाइकल स्टार्ट करते समय रोका और उससे हाथापाई शुरू कर दी।
इसी दौरान रूमाल लपेट कर पहुंचे दो युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इन लोगों ने पांच राऊंड फायर किए। फायरिंग के दौरान तीन गोलियां उक्त युवकों को लगी, जिससे वह लहूलूहान होकर नीचे गिर गए। उधर, सुरक्षा में तैनात पुलिस मुलाजिमों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन तब तक गोली चलाने वाले घटनास्थल से फरार हो चुके थे। रैली में शामिल स्थानीय कांग्रेसी लीडरों ने तुरंत जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद राजिंदरा अस्पताल के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया।
Comments are closed.