पत्रकार कल्याण कोष से दिल्ली के दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया की पत्नी को 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर।

केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण कोष से दिल्ली के दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया की पत्नी को 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया है । वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की दिल्ली यूनिट की तरफ से पत्रकारों की मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय पर प्रदर्शन करके केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार जी को एक ज्ञापन दिया था। मंत्री गंगवार जी ने उसकी एक प्रति सूचना व प्रसारण मंत्री जी के पाश भेज दी थी। जिसपर मंत्री प्रकाश जावेडकर ने इस बारे में सूचित किया है। इस मामले में पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर जी का भी अहम रोल रहा है ।

Comments are closed.