प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरा विश्व योग का अनुकरण कर रहा है–अन्नपूर्णा देवी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून। कोडरमा के जवाहर नवोदय विद्यालय में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरा विश्व योग का अनुकरण कर रहा है।वहीं जमशेदपुर के बिरसानगर गुड़िया मैदान में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए।

Comments are closed.