समग्र समाचार सेवा
फैजाबाद, 27अक्टूबर।
अंबेडकरनगर जिले में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जी हां बसपा के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने हाथी छोड़कर साइकिल की सवारी कर लिया। उन्होंने आज लखनऊ स्थित मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन दत्त को बसपा सुप्रीमो मायावती का बेहद करीबी माना जाता है। अकबरपुर लोकसभा से सांसद व आलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने वाले त्रिभुवन दत्त के सपा में शामिल होने की अटकलें बीते कई दिनों से लगाई जा रही थी मंगलवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया।
Comments are closed.