बिहार की जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी, हम सड़कों पर उतरेंगे- तेजस्वी यादव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23नवंबर।
बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार सीएम बन चुके हैं. इसके बाद भी बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल लगातार जारी है. आरजेडी (RJD) सरकार पर हमलावर है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. यदि बेरोजगारों को नौकरियां नहीं मिली तो पूरे राज्य में उनकी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बेरोजगारों की राजधानी बन चुका है. अब जनता और इंतजार नहीं कर सकती है. अगर सरकार ने अपने पहले महीने में 19 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया तो वह सड़कों पर उतरेंगे. आरजेडी पूरे राज्य में सड़कों पर उतर प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि आरजेडी ने चुनाव से पहले 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. पहले नीतीश कुमार ने इसे झूठ बताते हुए कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है. इतना रोजगार कहाँ से लाया जायेगा. इसके बाद एनडीए ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया. अब इसी को लेकर आरजेडी (RJD) सरकार पर निशाना साध रही है।

Comments are closed.