बैठक में नहीं पहुंचे कृषिमंत्री, मीटिंग से बाहर आकर किसानों ने फाड़ी बिल की कॉपी

नई दिल्ली14 अक्टूबर।
देश में बीते दिनों किसान बिल को लेकर जमकर राजनीति की गई और जगह-जगह किसानों का प्रदर्शन भी देखने को मिला। इस आंदोलन के मद्देनजर केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें किसान तो पहुंच गए लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नदारद रहें जिसके बाद नाराज किसानों ने मंत्रालय के बाहर ही हंगामा करना शुरू कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही बिल की कॉपियों को वहीं फाड़ डाली।
किसानों का कहना है बैठक बेनतीजा रहा है, अब वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

बता दें कि पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बातचीत के लिए बुलाया था। किसानों का आरोप है कि सरकार पंजाब में नेताओं को फोन करके किसानों के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है।

किसानों का आरोप है कि सरकार किसान बिल की आड़ में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बंद करना चाहती है। सरकार चाहती है कि जो केंद्रीय एजेंसियां किसानों से अनाज खरीदती हैं, उसे भी बंद कर दिया जाए।

Comments are closed.