भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से खेला जाएगा आयरलैंड को दो टी20 मैचों में हराने के बाद विराट कोहली की टीम बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी.
बुमराह अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह दीपक चाहर को बुलाया गया है. चार साल पहले टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा था. बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली की तकनीक पर भी सवाल उठे थे. मैच सोनी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।
इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्स्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली और डेविड मलान।
Comments are closed.