भारत जल्द शामिल करेगा अस्त्र एमके-2 मिसाइल: राफेल, तेजस और सुखोई की ताकत में होगा बड़ा इज़ाफ़ा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 अगस्त। भारत जल्द ही अपने हथियारों के जखीरे में अस्त्र एमके-2 मिसाइल को शामिल करने जा रहा है, जो हवा से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक स्वदेशी मिसाइल है। यह मिसाइल राफेल एयरक्राफ्ट के साथ-साथ तेजस मार्क 1A, तेजस मार्क 2A, सुखोई और AMCA जैसे विमानों की ताकत में इज़ाफ़ा करेगी। अस्त्र एमके-2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बेयॉन्ड विजुअल रेंज यानी जहां तक पायलट की नजर नहीं पहुंच सकती, वहां तक भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

अस्त्र एमके-2 की विशेषताएं

अस्त्र एमके-2 अपनी फाइनल टेस्टिंग फेज में है, लेकिन इसकी ताकत ने पहले ही एशिया में हलचल मचा दी है। यह मिसाइल ऑप्टिकल प्रॉक्सीमिटी फ्यूज से लैस है, जो टारगेट पर नजर रखती है और उसके पास आते ही विस्फोट कर देती है। इसकी रेंज 130 से 160 किलोमीटर तक है और यह इतनी तेज और सटीक है कि तेजी से लोकेशन बदलने वाले टारगेट को भी मार गिराती है।

अस्त्रएमके1 की उपलब्धि

गौरतलब है कि अस्त्र-एमके1 मिसाइल पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल की जा चुकी है और यह रडार से बचते हुए दुश्मनों पर सटीक हमला करने में माहिर है। DRDO द्वारा विकसित यह मिसाइल 3.6 मीटर लंबी और 154 किलोग्राम वजनी है, जो 80 से 110 किलोमीटर तक दुश्मन के विमानों को निशाना बना सकती है।

 

Comments are closed.