कुमार राकेश, नई दिल्लीः उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने गुरूवार को लोक सभा में शून्यकाल में बांसबाड़ा के मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय दर्जा दिये जाने की मांग उठाई।
मीणा ने कहा कि राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर स्थित मानगढ़ धाम में सन् 1913 में गोविन्द गुरू के नेतृत्व में लगभग 1500 आदिवासी शहीद हुये थे।
सांसद ने मांग की कि मानगढ़ धाम राष्ट्रीय गौरव का स्थान है और इसे राष्ट्रीय दर्जा दिया जाये। मीणा ने बताया कि मानगढ़ धाम पर राजस्थान सरकार ने लगभग 10 करोड़ रूपये लगाकर वहाँ शहीद स्मारक बनाया है, गुजरात सरकार ने भी वहाँ पैसा लगाकर विकास के काम करवाये हैं। इसलिए मेरी मांग है कि भारत सरकार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय दर्जा दें।
Comments are closed.