समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 14अप्रैल।
चुनाव आयोग के द्वारा सीएम ममता पर लगाया बैन समाप्त होते ही उन्होंने अपनी रैली शुरू कर दी। ममता बनर्जी ने रात ठीक आठ बजे के बाद रैली में स्पीच देना शुरू किया और इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा निशाना साधा।
#WATCH I would like to tell BJP, you have money, hotels, and all agencies still you will lose this battle because I am a street fighter. I fight from the battleground: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/DWCCBGRX4V
— ANI (@ANI) April 13, 2021
बता दें कि एक दिन पहले चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था, जो आज शाम आठ बजे खत्म हुआ। ममता बनर्जी इसके विरोध में कोलकाता के गांधी पार्क से धरने पर बैठी थीं। प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद बारासात में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं दूंगी।
ममता ने कहा कि मैं फाइटर हूं। मैं बीजेपी से मैदान में लडूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को बता देना चाहती हूं कि तुम्हारे पास पैसा, होटल और सभी जांच एजेंसियां हैं, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ये लड़ाई हार चुकी है क्योंकि मैं फाइटर हूं।.
Comments are closed.