मैं फाइटर हूं और युद्ध के मैदान से लड़ रही हूं: ममता बनर्जी

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 14अप्रैल।
चुनाव आयोग के द्वारा सीएम ममता पर लगाया बैन समाप्त होते ही उन्होंने अपनी रैली शुरू कर दी। ममता बनर्जी ने रात ठीक आठ बजे के बाद रैली में स्पीच देना शुरू किया और इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा निशाना साधा।

बता दें कि एक दिन पहले चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था, जो आज शाम आठ बजे खत्म हुआ। ममता बनर्जी इसके विरोध में कोलकाता के गांधी पार्क से धरने पर बैठी थीं। प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद बारासात में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर पश्चिम बंगाल को गुजरात नहीं दूंगी।
ममता ने कहा कि मैं फाइटर हूं। मैं बीजेपी से मैदान में लडूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को बता देना चाहती हूं कि तुम्हारे पास पैसा, होटल और सभी जांच एजेंसियां हैं, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ये लड़ाई हार चुकी है क्योंकि मैं फाइटर हूं।.

Comments are closed.