राजस्थान के चुनावी बिगुल में जाने विधानसभा का गणित

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में इस साल के आखिर तक चुनाव होने प्रस्तावित हैं, जिसके मद्देनजर दोनों प्रमुख दलों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीतते हुए बहुमत प्राप्त किया था.

राजस्थान में इस साल के आखिर तक होने हैं चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जहां राजस्थान गौरव यात्रा कर बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा रही हैं, वहीं कांग्रेस 40 दिन की इस चुनावी यात्रा पर हर दिन बीजेपी सरकार से एक सवाल पूछ रही है. हालांकि, केंद्रीय नेताओं ने अब तक चुनाव प्रचार की कमान नहीं संभाली है.

2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ था और वसुंधरा राजे ने 13 दिसंबर 2013 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

राजस्थान विधानसभा

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 2096 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, जिनमें 1930 पुरुष उम्मीदवार और 166 महिला उम्मीदवार थीं. इनमें से 172 पुरुष उम्मीदवार और 28 महिला उम्मीदवारों को जीत मिली थी. जबकि कुल 1641 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

2013 चुनाव में वोट प्रतिशत

2013 विधानसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 4,08,29,312 थी. इसमें 2,15,21,968 पुरुष और 1,93,07,320 महिला वोटर थीं. कुल वोटिंग प्रतिशत 75.04 था. पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 74.67 और महिलाओं का 75.44 रहा था.

किस पार्टी को कितनी सीट

भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

इतनी सीटों पर लड़ा चुनाव- 200

इतनी सीटों पर मिली जीत- 163

कुल मिले वोट- 13939203

कुल वोट का प्रतिशत- 45.17%

जमानत जब्त- 5 सीट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)

इतनी सीटों पर लड़ा चुनाव- 200

इतनी सीटों पर मिली जीत- 21

कुल मिले वोट- 10204694

कुल वोट का प्रतिशत- 33.07%

जमानत जब्त- 18

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)

इतनी सीटों पर लड़ा चुनाव- 195

इतनी सीटों पर मिली जीत- 3

कुल मिले वोट- 1041241

कुल वोट का प्रतिशत- 3.37%

जमानत जब्त- 182

Comments are closed.