राजस्थान सरकार 1 हज़ार करोड़ रुपये रिफाइनरी पर खर्च करेगी

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान रिफाइनरी के कार्यों को तेज गति देने के लिए इस चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जाएंगे। इससे पहले 550 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके है और बाडमेर में रिफाइनरी के लिए बाउंड्रीवाल, सड़क और अन्य निर्माण कार्य जारी है।
शासन सचिवालय में एचपीसीएल और प्रदेश के खान एवं पेट्रोलियम विभाग की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बोर्ड मीटिंग हुई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश शर्मा, शासन सचिव प्रवीण गुप्ता समेत एचपीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रदेश के पेट्रोलियम विभाग के निदेशक बीएस राठौड़ ने बताया कि यह कंपनी की 23वीं बोर्ड मीटिंग थी। इस बैठक में रिफाइनरी के आगे के कार्यों की रूपरेख तय की गई। साथ ही वित्तीय संसाधन रिफाइनरी को लेकर कैसे उपलब्ध हो, इसको लेकर भी चर्चा की गई।

Comments are closed.