समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 मई: असम और तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह चुनाव आठ सदस्यों के आगामी सेवानिवृत्त होने के चलते कराए जा रहे हैं, जिनका कार्यकाल जून और जुलाई 2025 में समाप्त हो रहा है।
असम से मिशन रंजन दास और बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य का कार्यकाल 14 जून 2025 को समाप्त होगा। वहीं तमिलनाडु से डॉ. अन्बुमणि रामदॉस, थिरु एम. शन्मुगम, थिरु एन. चंद्रशेखरन, थिरु एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, थिरु पी. विल्सन और थिरु वैको का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को पूरा हो रहा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून, जांच की तारीख 10 जून, तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून तय की गई है। मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी। चुनावी प्रक्रिया 23 जून तक पूरी कर ली जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतपत्र पर पसंद अंकित करने के लिए केवल रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंगनी रंग के एकीकृत स्केच पेन का ही उपयोग किया जाएगा। किसी अन्य पेन का उपयोग करना सख्त वर्जित है।
चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी व्यक्तियों को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
Comments are closed.