राज्य-सभा अगले हफ्ते ‘आंध्र प्रदेश पुर्नगठन अधिनियम’ पर करेगी चर्चा

कुमार राकेश

नई दिल्ली: राज्य सभा सभपति वैंकया नायडू और अन्य दलों द्वारा मुलाकात के बाद सभी दलों ने राज्य सभा में अगले हफ्ते में ‘आंध्र प्रदेश पुर्नगठन अधिनियम’ के उपर चर्चा करने का निर्णय लिया। लंच के बाद सभी दल ने इस मुद्दे को लेकर नायडू से मुलाकात की और इसे सुचारु रुप से दूर करने को लेकर निर्णय लिया।

इससे पहले टीडीपी की सत्र न चलने की कौशिश को विपक्षी दलों ने दरकिनार कर दिया था और सत्र को शांतिपूर्ण चलाने को लेकर सरकार का साथ दिया।

दरअसल टीडीपी ‘आंध्र प्रदेश पुर्नगठन अधिनियम’ को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पिछले दो सत्रों स बनाए बैठी है जिसके कारण कई सत्रों में काम पूरी तरह से ठप रहा था। लेकिन इस बार सभी विपक्षी दलों ने टीडीपी के संसदीय नेता वाई एस चौधरी और सी एम रमेश को आश्वास दिया की अधिनियम को लेकर चर्चा तो होगी लेकिन हो हल्ला नही।

Comments are closed.