समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर।
कोरोना वायरस से देश में उद्योगों को उबारने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार दूसरा राहत पैकेज ला सकती है. वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए बताया कि सरकार दूसरे प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है।
We gave several stimulus packages after March, in a series. FM made announcements in different months. In every announcement, deserving sections of economy and deserving sections of society were covered. This is a continuous process: Finance Secretary Ajay Bhushan Pandey to ANI pic.twitter.com/eYwBr5PUqp
— ANI (@ANI) November 2, 2020
वित्त सचिव ने बताया कि सरकार लगातार जमीनी स्तर तक स्थिति की निगरानी कर रही है. साथ ही अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र या आबादी के हिस्से को किस समय पर मदद मुहैया कराई जाए। इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम उद्योग निकायों, व्यापार संघों, विभिन्न मंत्रालयों से सुझाव समय-समय पर लेते रहते हैं।
अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए, वित्त सचिव ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है और निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है. अक्तूबर का जीएसटी संग्रह 105,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल के इसी महीने के लिए सालाना आधार पर 10 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, देश ने बिजली की खपत, निर्यात और आयात में वृद्धि देखी है।
भूषण ने कहा कि ई-वे बिल और ई-चालान के साथ ही जीएसटी संग्रह के आंकड़े मिलकर संकेत देते हैं कि अर्थव्यवस्था न केवल सुधार के रास्ते पर है, बल्कि वृद्धि के पथ पर तेजी से लौट रही है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत घटकर 4.95 लाख करोड़ रुपये रहा।
उन्होंने कहा कि अगर हमारे कर संग्रह प्रणाली में सुधार नहीं होता तो महामारी का आर्थिक प्रभाव कहीं अधिक होता है, पिछले साल हमने फेसलेस मूल्यांकन, फेसलेस अपील, एसएफटी (वित्तीय लेनदेन का बयान), टीडीएस लागू करके नकद निकासी पर रोक जैसे कदम उठाए।
Comments are closed.