समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9मई। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज नई दिल्ली में वार्ता की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इस्राइल के संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस बीच, एली कोहेन ने अपने देश में सुरक्षा संबंधी हालात को देखते हुए भारत की तीन दिवसीय यात्रा में कटौती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद इस्राइल वापस लौट जाएंगे।
Comments are closed.