पूर्वोत्तर क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर सड़क संपर्क के लिये नगालैंड में दो-लेन वाला 25 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बनाया जा रहा है: नितिन गडकरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,06जून। केन्द्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस समय हम नगालैंड में दो लेन वाला 25 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बना रहे हैं। पैकेज-3 के हिस्से के तौर पर चकबामा से झुनहेबोटो तक बनने वाली इस सड़क में आपात स्थिति में बीच में ठहरने की सुविधा भी होगी।

मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में राज्यों के बीच सड़क संपर्क बेहतर बनाना है। इससे क्षेत्र में सभी यात्रियों को सक्षम, टिकाउ और आर्थिक रूप से वहनीय परिवहन का विकल्प मिलेगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम पूर्वोत्तर क्षेत्र में उच्च स्तरीय राजमार्ग सुविधायें उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। इससे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

Comments are closed.